बरसठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर नेवादा गांव में दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से कक्षा 8 की छात्रा झुलस गई। उसका इलाज परिजन सीएचसी बरसठी में करा रहे हैं।
बताया जाता है कि बुधवार को बारिश के दौरान अंजनी गौड़ कक्षा 8 में निगोह स्थित स्कूल से विद्यालय बंद होने के कारण वापस लौट कर घर आई और बाहर ही हाथ पैर धो रही थी।
उसी समय कड़कड़ाती आकाशीय बिजली उसके बगल आकर गिर गई। जिससे छात्रा की पूरा कपड़ा एवं शरीर जलने लगा।
परिजनों की निगाह उस पर पड़ी तो तुरंत उन्होंने जल रहे कपड़े को कंबल आदि से बुझा कर सीएचसी में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि बिजली छात्रा से थोड़ी दूर पर गिरी थी नहीं तो मौके पर ही छात्रा की मौत हो सकती थी।
*बरसठी में आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा झुलसी*
• Babaji Shinde